Ind vs Aus: Virat Kohli and Pataud has scored-double century against england | वनइंडिया हिंदी

2021-01-31 48

India are set to host England in a four-match Test series, starting February 5th with Indian captain on cusp of one of the biggest record in the sport of cricket. Kohli can become captain with most centuries under his belt. Just imagine, in the entire sport of cricket no captain has ever achieve what Virat is all set to achieve by scoring another hundred during the series.

विराट कोहली की टीम इंडिया में एक ब्रेक के बाद वापसी हो चुकी है और इस साल वो पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ कप्तानी करते नजर आएंगे। विराट कोहली टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज हैं और विरोधी टीम के निशाने पर रहते हैं। जाहिर है इस बार भी इंग्लैंड की टीम उनके खिलाफ जमकर रणनीति बना रही होगी, क्योंकि उन्हें पता है कि विराट कोहली के विकेट की अहमियत क्या है। वैसे भी टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का रिकॉर्ड इस टीम के खिलाफ अच्छा रहा है और जो रूट जरूर चाहेंगे कि विराट पर लगाम लगाई जाए।


#IndvsAus #TestSeries #ViratKohli